सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2017-18 का आज उद्घाटन किया गया । 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों के 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा ले रहे है। इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार जलसंसाधन, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज के इस दौर में सभी को किसी न किसी तरह के खेलों से अपना जुड़ाव बनाये रखना चाहिए। यह निरोगी जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आज नौकरीपेशा लोगों को तनाव मुक्त रखने में बैडमिंटन जैसे खेल सहायक सिद्ध हो रहे है।