रायपुर/ छत्तीसगढ़ संचालनलयिन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा इंद्रावती भवन क्रिकेट प्रतियोगिता की आठवीं दिवस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुरेश मिश्रा इनकम टैक्स विभाग सेवानिवृत रायपुर द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संगठन द्वारा आज के मुख्य अतिथि का सम्मान बुके माला से एवं श्रीफल देकर किया गया एवं उनके द्वारा घोषणा किया गया कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले को अपनी तरफ से ₹1001 की नगद राशि तथा ज्यादा स्टम से और करने वाले को ₹501 की राशि कथा सबसे ज्यादा थ्रो रन आउट करने वाले प्लेयर को ₹501 की राशि की घोषणा जिसे पुरस्कार वितरण के दिन प्रदाय किया जावेगा आज के पहले मैच आदिम जाति विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बीच हुआ बेहद ही रोमांच से भरपूर मैच में आदिम जाति विभाग विजयी हुयी। दूसरे मैच आर्थिक एवम सांख्यिकी विभाग और महिला बाल विकास के बीच हुआ जिसमें आर्थिक सांख्यिकीय की टीम ने रोमांचक मैच में 9 रन से विजयी रही। दोनो ही टीम ने अंतिम 16 में जगह बनाई। संग के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि क्रिकेट मैच खेलने और देखने के लिए कर्मचारी- अधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है। टूर्नामेंट में मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डेरा भाग लिया गया है। 2 महिलाओं की टीम भी आई है जिनका मैच भी कराया जाएगा। प्लेयर को मैन ऑफ द मैच रामसागर कोशले के द्वारा टाकेश ठाकुट को प्रदान किया गया। दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच सुरेश मन्ना डे रहे। सी एल शर्मा, रामसागर कोशले, नवीन अग्रवाल, पी आर ठाकुर, पी आर अहीर, टाकेश ठाकुर, जयंत यादव, राजेश वरकड़े, सुनील भूमरकर, दएवम अन्य पदाधिकारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
शासकीय कर्मचारी संघ नवा रायपुर द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
327
0
You May Also Like This
Most Viewed News
केन्द्रीय बजट 2021-22 की मुख्य बातें देखिए विस्तार से
नई दिल्ली/ देश का पहला डिजिटल केन्द्रीय बजट पेश करते हुए केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 के...
पाकिस्तान के सिंध में उठी अलग सिंधु देश की मांग, सिंधी...
पाकिस्तान बनने के बाद पहली बार 1962 मे उठी थी अलग सिंधु देश की मांग...
पाकिस्तान में सिंधी राष्ट्रवाद के जीएम सैयद की 117 वीं...
कोविड19 के दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत
नई दिल्ली/ देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की विधिवत शुरुआत हो गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम...